नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर और तीसरी लहर के बीच DCGI ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. बता दें कि देश में ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है और ऐसे में इसे राहत भरी खबर माना जा रहा है.
अक्टूबर में की थी सिफारिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए Covaxin का आपातकालीन उपयोग देने की सिफारिश की थी. भारत मे अब तक Covaxin की 15 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं.
दूसरी एप्रूव्ड वैक्सीन
आपको बता दें कि Covaxin अब भारत में बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी एप्रूव्ड वैक्सीन है. इससे पहले अगस्त में, Zydus Cadila की तीन-खुराक DNA जैब को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.
कुछ ऐसी है सरकार की तैयारी
गौरतलब है कि बच्चों के लिए 2 कंपनियों की वैक्सीन के ट्रायल हो चुके हैं. पहली जाइडस कैडिला की जायकोव-डी है. यह 12 से 18 साल तक के बच्चों को दी जाएगी. दूसरी स्वदेशी कोवैक्सीन है जिसे कि भारत बायोटेक ने बनाया है. यह कंपनी 3 से 18 साल तक के किशोरों के लिए वैक्सीन बना रही हैं. लेकिन पहले जायकोव-डी वैक्सीन आएगी. हालांकि बच्चों से भी पहले इसे व्यस्कों पर लगाने की तैयारी है.
Source : Zee news