पटना, राज्य मे कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर चुकी है रोजाना 10-12 हज़ार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. इतनी ज्यादा तताँद मे संक्रमित मिलने से इलाज से लेकर खाने तक मे मरीजों को परेशानी हो रही है. इस आपदा मे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. वीआईपी के अध्यक्ष सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने घोसणा की है की कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे.

जिसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई है। पहले दिन एनएमसीएच और पीएमसीएच में लोगों को कूपन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया गया। पार्टी का कहना है कि टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिसके माध्यम से लोगों को सुबह-शाम खाना उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन मंत्री आवास पर उन्हीं की देखरेख में तैयार और पैक कराया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों में इसके वितरण का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *