मुजफ्फरपुर, बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण पूरे सूबे में फैल चुका है. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 6541 कोरोना के नये मामले मिले है. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34084 हो गया. वही पिछले 24 घंटे में दो लोगो की मौत हो गई है.
राजधानी पटना में लगातार कोरोना बम फूट रहा है. आज भी पटना में 2116 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है. पटना के आयकर ऑफिस में 80 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें से 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमित में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से लेकर असिस्टेंट और ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तक शामिल हैं। पटना के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला मुजफ्फरपुर है. यंहा कोरोना के 427 नये मामले मिले है. वही तीसरे स्थान पर मुंगेर है जँहा 298 मामले मिले है. राहत की बात ये है की पिछले 24 घंटे में 3829 लोग स्वस्थ हुए है. वही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गये राज्य के सभी 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. आप मास्क जरूर पहने और भीड़भाड़ में जाने से बचे!