पटनाः एक मई से देशभर में 18 वर्ष से लेकर 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन देने का सरकार ने निर्णय लिया था लेकिन बिहार में टीकाकरण नहीं हो पाएगा. गुरुवार को बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से हुई वर्चुअल मीटिंग में इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा. वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण इस तरह का निर्णय लिया गया है.

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से कहा गया है कि मई दूसरे सप्ताह से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का टीका लगेगा. इस दौरान यह भी कहा गया कि जो भी 18 से 44 वर्ष के बीच के लोग हैं वह कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन करते रहें. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के लोगों को कोविशील्ड का टीका लगेगा.

वैक्सीन के लिए दिया जा चुका है ऑर्डर

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में 18-45 साल के लोगों की आबादी 5.46 करोड़ है. 18 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाने के लिए हमने पहला ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा था कि हम वैक्सीनेशन की रणनीति तैयार कर रहे हैं. उसके बाद और वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिया जाएगा.

28 अप्रैल शुरू हुआ किया गया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है. 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से बिहार में शुरू हुआ था. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड का ऑर्डर दिया गया है.

Source : ABP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *