कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा मास्क अनिवार्य किया गया हुआ. हाँ लॉकडाउन मे ढील दे दी गई है। ऐसे में अगर आप बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। वरना सड़कों पर झाड़ू लगानी पड़ सकती है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अगर आप मास्क नहीं लगाते हैं तो पकडे जाने पर जुर्माना भर पाने की स्थिति में नहीं हैं, तो सामुदायिक सेवा के तहत आपको सड़कों पर झाड़ू लगानी पड़ सकती है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाती है। अगर कोई जुर्माना नहीं भरना चाहता है, तो उसे सामुदायिक सेवा के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाना होगा. के-वेस्ट निकाय वार्ड ने मास्क पहने बिना घूमने वाले कई लोगों से एक घंटे तक झाड़ू लगवाई। इस वार्ड में अंधेरी पश्चिम, जुहू और वर्सोवा आते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उप नियमों के तहत यह सजा दी जा रही है। इस नियम के तहत नगर निकाय सड़कों पर थूकने वाले लोगों से विभिन्न सामुदायिक सेवा करने के लिए कह सकता है।

6 thoughts on “सावधान अगर बिना मास्क के घर से निकले तो लगानी पड़ सकती है सड़कों पे झाड़ू”
  1. Uzyskanie dostępu do tajnych informacji może dać przewagę biznesową nad konkurencją, a dzięki postępowi technologicznemu podsłuchiwanie jest teraz łatwiejsze niż kiedykolwiek.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *