पटना में कोरोना का संक्रमण जिस तरह तेजी से बढ़ रहा है उसी तेजी से लापरवाही भी बढ़ रही है। प्रशासन की कार्रवाई से ही यह बड़ा खुलासा हो रहा है। पटना में दुकानों पर हो रही लापरवाही में प्रशासन ने 8 दुकानों में ताला लगवा दिया है। यहां कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था। मास्क को लेकर भी ऐसी ही लापरवाही की जा रही है।

ऐसे हवा में उड़ रहा प्रोटोकॉल

पटना के उप विकास आयुक्त रिची पांडेय के नेतृत्व में मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार रात पटना में 8 दुकानों में प्रशासन ने ताला लगवा दिया है। शनिवार को DM डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सुबह से ही टीम मास्क और कोविड प्रोटोकॉल की जांच करने में जुटी है। शनिवार सुबह 10 बजे तक 50 से अधिक दुकानों में जांच की गई है। इस दौरान कई दुकानों को चेतावनी भी दी गई है।

30 लोगों पर लगाया गया जुर्माना

8 दुकानों को 24 घंटे के लिए बंद करा दिया गया है तथा 30 व्यक्तियों से जुर्माना के तौर पर 1500 रुपए की वसूली की गई है। अभियान हड़ताली मोड़ से शुरू होकर बोरिंग कैनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड तथा दीघा सब्जी मंडी तक चला। शनिवार को राजीव नगर, शास्त्री नगर के साथ दानापुर और पटना के अन्य प्रमुंख इलाकों जैसे कंकड़बाग, राजेंद्र नगर में भी चलाया गया है।

DM के निर्देश पर बढ़ाई गई टीम

प्रदेश सरकार ने दुकानों के लिए शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया है। इसका अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन ने बड़ी योजना तैयार की है। पटना में 12 टीमों को तैयार किया गया है जो सुरक्षा को लेकर हर समय एक्टिव मोड पर रहेंगी। टीम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा लगातार 8 धावा दल द्वारा मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।

मीट शॉप से लेकर पैथोलॉजी में टूट रहा नियम

कोरोना प्रोटोकॉल मीट शॉप से लेकर पैथोलॉजी सेंटर तक टूट रहा है। प्रशासन की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। शुक्रवार को जिन 8 दुकानों में ताला बंद कराया गया है उसमें ऐसी ही दुकानें हैं। प्रशासन ने अपील की है कि अगर लोगों को ऐसी दुकानें दिखाई पड़े जहां कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम को दें।

Input: Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *