नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में तमाम फेक न्यूज भी हर तरफ फैले हुए हैं. ऐसा ही एक दावा है, 5जी टेस्टिंग की वजह से कोरोना के फैलने का. इस विषय में सोशल मीडिया पर तमाम फर्जी खबरें छाई हुई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के पीछे 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग है.

1 मिनट 20 सेकेंड के ऑडियो मैसेज में देश में 5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग की बात कही जा रही है. वायरल ऑडियो मैसेज में कहा जा रहा है कि 5जी टेस्टिंग की वजह से भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह कि कोरोना जैसी कोई बीमारी नहीं है, बल्कि 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) की टेस्टिंग का नतीजा है.

PIB फैक्ट चैक ने इस दावे को फर्जी करार दिया है. पीआईबी ने लिखा है, ‘एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे कोविड 19 का नाम दिया जा रहा है. #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है. कृपया ऐसे फर्जी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएं.’

एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे #Covid19 का नाम दिया जा रहा है।

WHO 5जी टेक्नोलॉजी और कोरोना से जुड़े इस दावे को पहले ही खारिज कर चुका है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मेडिकल साइंस में यह साबित हो चुका है कि कोविड-19 एक वायरस है और इसका संक्रमण ही वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है.

Source : zee news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *