मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण पे प्रभावी रोकथाम हेतु 10 नये कंटेनमेंट जोन बनाए गए। सभी कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने इसकी सूची एसडीओ पूर्वी को भेज दी है। अब निर्णय हुआ है कि जहां एक भी पॉजिटिव मरीज मिलेगा, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसके तहत नये कंटेनमेंट जोन का बनाए जा रहे हैं, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं चलेगी।
इन 10 इलाकों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन :
कांटी: सदातपुर वार्ड संख्या 3
लसकरियापुर
कांटी रेलवे स्टेशन के निकट
सरैया: लक्ष्मीपुर अरार वार्ड संख्या 4
पारू बाजार वार्ड संख्या 1
जाफरपुर चौक देवरिया रोड
एसएसबी कैम्प ब्लॉक कैंपस
मड़वन: शुभंकरपुर वार्ड संख्या 2
मुरौल: दहिला चौसा
ढोली बाजार
Unleash your strategy and outsmart your opponents! Lucky Cola