मुज़फ़्फ़रपुर। कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘जय हिंद सभा’ में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में अदम्य साहस की सराहना की गई साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों और चुप्पी पर तीखे सवाल उठाए गए। सभा में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने सरकार की कथनी-करनी में अंतर को उजागर करते हुए जनता से एकजुटता की अपील की।
लोकसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व शौर्य दिखाया, लेकिन केंद्र सरकार की निष्क्रियता और विदेश नीति की विफलता ने इस उपलब्धि को कमजोर किया।” उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि जब देश की सेना आतंकियों से लोहा ले रही थी, तब सरकार ने अमेरिकी दबाव में सीज़फायर क्यों स्वीकार किया? गोगोई ने आरोप लगाया कि सरकार ने न केवल सेना के बलिदान का अपमान किया, बल्कि पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने में भी नाकाम रही।
उन्होंने भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर भी निशाना साधा। गोगोई ने कहा, “पहलगाम में शहीद हुए आतंकी के खिलाफ बोलने वाली उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को भाजपा नेता ने ‘कायर’ कहा। यह नारी शक्ति का अपमान है। वहीं, कर्नल सोफिया पर झूठे आरोप लगाए गए, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग और सरकार खामोश रही।
कांग्रेस के भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “पहलगाम में 40 मिनट तक नरसंहार हुआ, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन सुरक्षा बल समय पर क्यों नहीं पहुँचे? पीएम का कश्मीर दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द हुआ, फिर 2000 पर्यटकों की मौजूदगी में हमला कैसे हुआ?” उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि क्या सुरक्षा तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है।
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा, “कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा साझा की, लेकिन प्रधानमंत्री को इस पर बोलने का वक्त तक नहीं मिला।” उन्होंने सरकार पर देश की जनता को अंधेरे में रखने और संसद सत्र से बचने का आरोप लगाया।
सभा से पहले गौरव गोगोई और राजेश कुमार राम ने रमना पानी टंकी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो साहु पोखर के एक निजी विवाह भवन में ‘जय हिंद सभा’ के रूप में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने की।
कांग्रेस नेताओं ने इस मंच से जनता से अपील की कि वे सेना के सम्मान और देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करें।