मुजफ्फरपुर, 10 सितंबर 2025: मानवाधिकार जन कल्याण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रेश्वर कुमार सिन्हा के निधन पर समिति के आदर्श ग्राम स्थित कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। विगत 2 सितंबर को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद आज समिति के राष्ट्रीय महासचिव और मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा की अध्यक्षता में यह सभा आयोजित की गई।
शोक सभा में श्री सिन्हा के व्यक्तित्व और उनके सामाजिक योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। एस.के. झा ने कहा, “चंद्रेश्वर कुमार सिन्हा ने सेंट्रल बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद मानवाधिकार के क्षेत्र में अथक कार्य किया। वे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहे। पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ थे, और उनका निधन समिति के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है।”
उन्होंने आगे कहा कि श्री सिन्हा ने अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ा है, और उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, कबीर राज, अजय कुमार, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, नेहा कुमारी, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मो. एहसान, जगदीश सिंह, आशीष कुमार सहित दर्जनों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और श्री सिन्हा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शोक सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समिति ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने और मानवाधिकार के प्रति उनके मिशन को जारी रखने का संकल्प लिया।