मुजफ्फरपुर जिले के लिए बड़ी प्रशासनिक और विकास से जुड़ी खबर सामने आई है। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री की जिला-वार ‘समृद्धि यात्रा’ के प्रथम चरण के तहत 23 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
सरकारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले में संचालित प्रमुख विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया जाएगा। यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
इसके अलावा जिले की विकास योजनाओं को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी होगी, जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक समन्वय को लेकर पुलिस व प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
समृद्धि यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन ने इसे जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है। अब सभी की नजरें 23 जनवरी पर टिकी हैं, जब मुख्यमंत्री का दौरा जिले के लिए नई विकास योजनाओं की सौगात लेकर आ सकता है।
