मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बरसों पुराने दो मंदिरों को रातों-रात तोड़ दिया गया। बिना किसी सूचना, बिना किसी इजाज़त! और अब विश्व हिंदू परिषद ने इसके खिलाफ 21 मार्च 2025 को मुजफ्फरपुर बंद का ऐलान किया है।
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार चल रहा है। इसी दौरान 10 मार्च 2025 की रात को स्टेशन परिसर में मौजूद दो प्राचीन मंदिरों को स्टेशन अधिकारियों ने ढहा दिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह का कहना है कि ये सब बिना किसी नोटिस के किया गया। मंदिरों को तोड़ा ही नहीं गया, बल्कि वहां रखी कई मूर्तियां भी गायब कर दी गईं। ये मंदिर सालों से लोगों की आस्था का केंद्र थे। लेकिन रेलवे प्रशासन ने इसे एक रात में मिट्टी में मिला दिया। इसके विरोध में VHP और कई हिंदू संगठनों ने पिछले कई दिनों से आंदोलन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
https://x.com/TirhutNow/status/1902362737843564825?t=a8o2jR3Hnlqc3TrAUTZ72Q&s=19
अब विश्व हिंदू परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। 21 मार्च 2025 को मुजफ्फरपुर बंद का ऐलान किया गया है। संजीव सिंह ने साफ कहा, ‘हम ये चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर जल्द ही इन मंदिरों का पुनर्निर्माण उस जगह पर नहीं हुआ, तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा।’ उनका कहना है कि ये सिर्फ मंदिरों की बात नहीं, बल्कि हिंदू आस्था और सम्मान की बात है। इस बंद के जरिए वो रेलवे और जिला प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते हैं कि गलती सुधारी जाए।”