पटना, अगले दो माह में पटना के साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जैसे जिलों में नए सीएनजी स्टेशन (New CNG Stations) खुलेंगे। अगले दो माह में कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। वर्तमान में पटना में 12, बेगूसराय में दो, जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं। दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या 38 तक करने का लक्ष्य है। पटना में बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे।

चार कंपनियां बिहार के जिलों में कर रहीं काम

सीएनजी स्टेशन की स्थापना को लेकर चार कंपनियों के द्वारा जिलों में काम चल रहा है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसको लेकर गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाएं, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके।

मालवाहक गाड़‍ियां भी चलेंगी सीएनजी से

परिवहन सचिव ने बताया कि राज्य में लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी गाड़‍ियों का परिचालन किया जा रहा है। पेट्रोल-डीजल से सस्ता होने के कारण लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है। अब मालवाहक गाड़‍ियों को भी सीएनजी से चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए हाई-वे पर सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना बनाई जा रही है।

यहां खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन

रोहतास व समस्तीपुर में में तीन-तीन, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली व बेगूसराय में दो-दो, कि मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, कैमूर और सारण में एक-एक सीएनजी स्टेशन खुलेंगे।

मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जैसे जिलों में भी खुलेंगे सीएनजी स्टेशन
पटना के बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन की होगी व्‍यवस्‍था
17 सीएनजी स्टेशन हैं अभी राज्य में
38 सीएनजी स्टेशन होंगे दिसंबर तक
12 सीएनजी स्टेशन हैं सिर्फ पटना में

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *