मुजफ्फरपुर मे सुबह सुबह चल गई गो/ली, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख़्मी, पुलिस जाँच मे जुटी।

मुजफ्फरपुर, आपसी विवाद मे शनिवार की सुबह सुबह गोली चल गई. जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन फानन में घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. मामले के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड गांव की है. जँहा शनिवार को बच्चों के विवाद मे दो परिवार आपस मे भीड़ गए. बात इतनी बढ़ गई की एक व्यक्ति ने गन निकालकर दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी. जिसके बाद इलाके मे हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है की शनिवार की सुबह सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड मे दो पड़ोसियों में बच्चों को लेकर विवाद शुरू हो गया. हरिशंकर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह को उनके घर के सामने वाले घर के गोपाल सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह ने गोली चला दी. गोली पिंटू सिंह के पेट में लगी. गोली लगने के कारण पिंटू सिंह घायल होकर वही गिर गया. इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया है।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सरैया थाना की पुलिस और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन खुद मामले की जांच में जुट गए. एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड में बच्चों के विवाद में गोली चली है जिसमे बासोकुंड के रहने वाले पिंटू सिंह को एक गोली पेट के साईड में लगी है जिनको इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

12 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply