https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहें. बिहार के रहने वाले इस मशहूर एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को उनके नौकर ने दी जानकारी

लेकिन बताया जा रहा है कि कई दिनों से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार थे.

सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था। वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी।

34 वर्षीय सुशांत राजपूत बिहार के रहने वाले थे। वह 17 सालों के बाद पिछले साल ही वो अपने पैतृक गांव गए थे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था। सुशांत ने खुद उस समय की तस्वीरें शेयर की थीं। छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सुशांत के चचेरे भाई हैं। उनकी भाभी नूतन सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं।

कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई में आत्महत्या की थी। दिशा ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी मौत पे दुख जताया है उन्होंने कहा की एक युवा और उज्जवल सितारा जल्द चला गया, मेरे विचार उनके परिवार तथा प्रसंसको के साथ है ओम शांति

सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों में पीछे रह गए. उनके निधन से स्तब्ध. मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं !

7 thoughts on “नहीं रहे बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत, प्रधानमंत्री ने दुख जताया”
  1. Philip Walter Foden https://phil-foden.prostoprosport-fr.com better known as Phil Foden English footballer, midfielder of the Premier club -League Manchester City and the England national team. On December 19, 2023, he made his debut at the Club World Championship in a match against the Japanese club Urawa Red Diamonds, starting in the starting lineup and being replaced by Julian Alvarez in the 65th minute.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *