• कंगना रनौत का ऑफिस साल 2020 में बीएमसी ने ध्वस्त किया था।
• कंगना रनौत ने तब उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी।
शिवसेना पर सियासी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी विश्वासपात्र एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है, ऐसे में खबरें आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। उद्धव जहां सियासी राजनीति की वजह से परेशान हैं इस बीच कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब उन्होंने साल 2020 में भविष्यवाणी की थी कि उद्धव ठाकरे का अहंकार बिखर जाएगा। कंगना रनौत ने ये टिप्पणी बीएमसी द्वारा मुंबई में उनके ऑफिस को ध्वस्त करने के बाद की थी।
कंगना ने कहा था- “उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।”
Once #KanganaRanaut said
— ★ɬąཞą★ (@tariishh) June 22, 2022
"Today my house is broken..
Tomorrow your pride will break!!!"
#UddhavSarkarOnEdge#UddhavThackeray
pic.twitter.com/3YOiGfNVcs
Those words by #KanganaRanaut 🔥#MahaVikasAghadi #UddhavThackeray #ShivsenaMLA #BJP4Maharashtra pic.twitter.com/UslDlfwOtL
— Himalaya 🇮🇳 (@Himalaya_72) June 22, 2022
Coolest truth 💕 #KanganaRanaut pic.twitter.com/bL9lB8wrlt
— Swats (@Swatimelbourne) June 22, 2022
कंगना का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि जब भी कोई व्यक्ति औरत का अपमान करता है उसका पतन जरूर होता है।
What’s happening in Maharashtra right now was predicted by her long ago.#MaharashtraPoliticalCrisis #KanganaRanaut #UddhavThackeray pic.twitter.com/G8574zBG2L
— ~Vinayak 🧃 (@Vinayak27120) June 22, 2022
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में बाद में कहा कि बीएमसी अधिकारी ने कंगना रनौत के बंगले के हिस्से को गिराने में द्वेषपूर्ण काम किया था। अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना रनौत ने ट्वीट किया था, “जब कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत होती है।”
Input : India tv
Advertisment

