https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

टेलीविज़न पे प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो को कुछ दिनों पहले एक्टर मुकेश खन्ना ने वल्गर बताया था. उन्होंने कहा कि था शो मे एक दो अर्थों वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही महाभारत कास्ट की रीयूनियन के दौरान शो में आने से मना कर दिया था. उनके इस बयान से महाभारत के अन्य कास्ट भी नाराज हो गए थे. महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान मीडिया के सामने ही मुकेश खन्ना को आड़े हाथ लिया. उस वक़्त कपिल शर्मा ख़ामोशी साधे हुए थे, लेकिन अब शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना की बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,”मेरी टीम और मैं इस महमारी की गंभीर स्थिति के दौरान लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.

जब पूरा दुनिया इस कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है, तो ये बहुत ही जरूरी है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए.”
कपिल शर्मा ने आगे कहा,”ये व्यक्तिगत है आपको किस बात में खुशी ढूंढ़नी है और किस बात में कमी. मैंने खुशी चुनी है और अपने काम को प्राथमिकता दी हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखूंगा.” द कपिल शर्मा शो में महाभारत रियूनियन उसी तरह हुआ, जिस तरह रामायण की कास्ट शो में आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *