नई दिल्ली: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड एक साल के गैप के बाद दिया जा रहा है. इसकी घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई. इस दौरान मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. वहीं, केसरी फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बी प्राक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, तो मनोज बाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और धनुष को असुरन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
मोहनलाल की फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं. इसी फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का भी अवॉर्ड दिया गया. वहीं, महेश बाबू अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘महर्षि’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया.
यहां देखें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्ट
67th National Film Awards: बेस्ट इंवेस्टिगेटिव फिल्म- ‘Jakkal (Marathi)’
67th National Film Awards: बेस्ट एनिमेशन फिल्म- ‘राधा’
67th National Film Awards: बेस्ट इंवेस्टिगेटिव फिल्म- ‘Jakkal (Marathi)’
67th National Film Awards: बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- सोहिनी चट्टोपाध्याय
सिक्किम को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’
67th National Film Awards: बेस्ट हरियाणवी फिल्म- ‘छोरी छोरों से कम नहीं’
67th National Film Awards: बेस्ट पंजाबी फिल्म- ‘रब दा रेडियो 2’
67th National Film Awards: बेस्ट मराठी फिल्म- ‘BARDO’
सिक्किम को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’
67th National Film Awards: बेस्ट हिंदी फिल्म- ‘छिछोरे’
'Chhichhore' awarded as the best Hindi feature film. #NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/8bEaA1BjG5
— ANI (@ANI) March 22, 2021
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: जल्लीकट्टू (मलयालम)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंग: बार्दो (मराठी)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: केसरी-तेरी मिट्टी(हिंदी) -बी प्राक
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी, द ताशकंद फाइल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: विजय सेतुपति (तमिल फिल्म-सुपर डीलक्स)
बेस्ट एक्ट्रेस : कंगना रनौत(मणिकर्णिका, पंगा)
बेस्ट एक्टर: मनोज बाजपेयी (भोंसले फिल्म के लिए), धनुष (असुरन फिल्म के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन: बहत्तर हूरें
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: कस्तूरी (हिंदी)
Source : Zee News
https://roommx.com/
En İyi Kadın Blogu