मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने तांडव मचाया है। यह घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के पास की है।
सुबह-सुबह अज्ञात बदमाशों ने यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वे पूर्वी चंपारण की ओर भागे हैं। लेकिन भागने के दौरान बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। साहेबगंज के झपही देवी वैशाली नगर के पास एक युवक को हाथ में गोली मार दी गई। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सीडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोली के खोखे भी बरामद किए हैं।