पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण में पटना सहित कुल 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में वोट डाले गए। मतदान का समय खत्म होने तक 58.16 प्रतिशत मतदान का औसत रहा। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

नालंदा के नगरनौसा के सिबालपर में बूथ नंबर 19 पर थानेदार की गाड़ी के उपर पथराव किया गया। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही दरभंगा में एसएसपी के काफिले पर हमला करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुजफ्फरपुर के मीरापुर पंचायत में एक बूथ पर 100 साल के उम्र की बुजुर्ग महिला अपना वोट डालने आईं। उनके नाती-पोतों ने बूथ तक पहुंचने में मदद की।

तीसरे चरण में कुल 57 लाख 98 हजार, 379 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता शामिल हैं। वोटिंग के लिए 6646 भवनों में 10529 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिन जगहों पर आज वोटिंग हुई, उनमें 445 नक्सल प्रभावित बूथ थे।

बता दें कि सिंगल नॉमिनेशन होने की वजह से तीसरे चरण की 3144 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसमें सबसे अधिक पंच पद के लिए 3020, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 118, मुखिया पद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3, और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1 पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

इनपुट : पंजाब केसरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *