सोनपुर मंडल में बिना टिकट अथवा अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए सोनपुर मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाए जाते रहे हैं। इन टिकट जांच अभियानों के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले अथवा अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना किया जाता है, जिससे की ऐसे यात्री इस तरह यात्रा करने के लिए हतोत्साहित हो और टिकट लेकर यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशानी एवं असुविधा ना हो और रेलवे के राजस्व की हानि न हो।
उल्लेखनीय है कि सोनपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अबतक मंडल ने टिकट चेकिंग के माध्यम से 30 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह उपलब्धि कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जिन्होंने नियमों का पालन करते हुए यात्रियों की टिकटों की जांच की और किसी भी अनियमितता को सख्ती से नियंत्रित करते हुए प्रति टीटी केस एवं राजस्व के मामले में सोनपुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के सभी पाँचों मंडल में सबसे अधिक है। क्योंकि सोनपुर मंडल के प्रतिदिन प्रति टीटी केस 18 एवं 11835 रुपए का आय है ।
चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल 2024 से अब तक लगभग 4.60 लाख यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया है और उनसे लगभग ₹ 30 करोड़ की जुर्माना वसूली की गई है।
सोनपुर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग- अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 10/12/24 को सुबह 6 बजे से रात्रि 22 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई। इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाए गए 3 हजार 578 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 23 लाख 42 हजार 605 रुपए वसूल किए गए।
इस मेगा ड्राइव में महिला टीटी के अंतर्गत टॉप परफॉर्मर हेमलता कुमारी/बरौनी रहीं। जिनके द्वारा 20 केस से 14 हज़ार 710 रुपए वसूल किए गए एवं पुरुष टीटी के अंतर्गत टॉप परफॉर्मर बिस्वजीत कुमार/खगड़िया रहें ।जिनके द्वारा 22 केस से 22 हज़ार 540 रुपए वसूल किए गए।
टॉप परफॉर्मर दोनों चेकिंग स्टाफ को सीनियर डीसीएम, सोनपुर रौशन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.