पटना. एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी मिलने का इंतजार कर रहे राज्य के 2.1 करोड़ ग्राहकों को झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी है. इसका लाभ अब केवल उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन पाने वाले राज्य के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को ही मिलेगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 सिलिंडरों के लिए 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलेगी. पटना जिले में उज्ज्वला योजना के 2,65,967 लाभार्थी हैं. इस वक्त उज्ज्वला और सामान्य ग्राहकों को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये मिल रहे हैं.

सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन आधार से लिंक होना जरूरी

बि‍हार एलपीजी वि‍तरक संघ के महासचि‍व डॉ रामनरेश प्रसाद सि‍न्‍हा ने बताया कि नये प्रावधान के तहत अब उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी, लेकिन इसके लिए ग्राहकों का गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं. सबसे पहले एजेंसी को एक आवेदन देना होगा. सब्सिडी फॉर्म को अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें. इसे भरकर एजेंसी ऑफिस में जमा कर दें. इतना करने के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा.

बिहार में एलपीजी ग्राहक

• आईओसी – 91.07 लाख

• बीपीसीएल – 50.78 लाख

• एचपीसीएल – 60.21 लाख

• कुल – 210.06 लाख (2.1 करोड़)

पटना में ग्राहक

• आइओसी – 9.03 लाख

• बीपीसीएल – 4.29 लाख

• एचपीसीएल – 1.93 लाख

• कुल – 15.25 लाख

उज्ज्वला लाभार्थी

• बीपीसीएल – 27,23,736

• एचपीसीएल – 32,57,238

• आइओसीएल – 41,70,582

इनपुट : प्रभात खबर

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *