बिहार के भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गयी. वहीं कई मजदूरों ने पुल से नीचे कूदकर अपनी जान बचायी. घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच पक्कीसराय पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे इस दर्दनाक हादसे में मजदूर संजीव तांती उर्फ पिंटू की मौत हो गयी. जबकि तीन मजदूर जख्मी हुए हैं.
काम कर रहे थे मजदूर, सामने से आ गयी ट्रेन
घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच पक्कीसराय पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे ट्रेन की चपेट में आने से बघवा टोला पीरपैंती के मजदूर संजीव तांती उर्फ पिंटू (35) की मौत हो गयी. वह पटरियों की ड्रेसिंग-बॉक्सिंग का काम कर रहा था. घटना में उसके दो सगे भाई रामविलास तांती व सुभाष तांती पुल के नीचे गिरकर जख्मी हो गये. पुल पर छह लोग काम में लगे थे. सुबह 10 बजे भागलपुर की ओर से अचानक डाउन बरौनी ट्रेन आती दिखी, तो तीन मजदूर पुल से पानी में कूद गये.
हड़बड़ाहट में पुल से कूदने लगे मजदूर, एक की मौत
साथ काम कर रहे तीनों भाई हड़बड़ाहट में कूदने के लिए किनारे हुए, लेकिन पिंटू ट्रेन की चपेट में आ गया. वह और उसके दोनों भाई पुल से नीचे पानी में गिर गये. पिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी और दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद संवेदक दोनों घायलों को भागलपुर ले गये, जहां उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. रामविलास की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद से ठेकेदार फरार बताया जा रहा है.
शव को पानी से निकाला गया
इधर हादसे की सूचना मजदूरों ने घोघा रेलवे स्टेशन को दी. स्टेशन मास्टर के आग्रह पर घोघा थाना पुलिस दिन के लगभग 11:30 बजे घटनास्थल पहुंची. शव को पानी से निकाला. सूचना पर मृतक के ससुर दिनेश तांती और अन्य परिजन वहां पहुंचे. घोघा पुलिस रेल पुलिस का शाम चार बजे तक इंजतार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंची. अंतत: घोघा पुलिस ने ही आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
इनपुट : प्रभात खबर