मुजफ्फरपुर, कल जिलों का दौरा करने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की. जिसमे अनलॉक के अगले चरण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी.
कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021
जिसमे बताया गया की अब दुकाने अलटरनेट की जगह रोजाना खुलेंगे साथ ही साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी
(2/3) कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅंपिग माॅल भी खुलेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021
साथ ही 7 अगस्त से स्कूल-कॉलेज भी खुलेंगे
(3/3) विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2021