पटना। राजधानी पटना के बाद अब प्रदेश के चार अन्‍य शहरों क्रमश: गया, दरभंगा, भागलपुर व मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त आठ शहरों में नया बाइपास बनेगा। जिन आठ शहरों में नया बाइपास बनाया जाना है उनमें एक पटना भी है। पटना में एनएच 30 से बिग्रहपुर के रास्‍ते करबिगहिया कृषि फार्म तक नया बाइपास बनेगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के बजट प्रस्‍ताव के तहत विधानसभा में यह जानकारी दी। वर्ष 2022-23 के लिए 58 अरब 19 करोड़ दो लाख 50 हजार रुपये का बजट पारित किया गया।

143 करोड़ की लागत से इन शहरों में नया बाइपास

सुगम संपर्कता को ध्‍यान में रखकर जिन आठ शहरों में नए बाइपास का निर्माण कराया जाएगा उनपर 143.12 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। जिन जगहों को बाइपास के लिए चिह्नित किया गया हे उनमें अरवल जिला में कुर्था बाइपास, गोपालगंज जिले में कटैया बाइपास, वैशाली जिले में रामाशीष चौक से दिग्‍घी बाइपास, गया जिले में शेरघाटी बाजार बाइपास, नालंदा जिला में अरौत से कोरनामा, पटना में एनएच 30 से बिग्रहपुर होते हुए करबिगहिया कृषि फार्म तक, कटिहार जिल में एनएच 81 से एनएच 31 तक तथा दरभंगा में जरिसों चौक से विशुनपुर-बेनीपुर वाया बरमाझा पोखर तक का बाइपास शामिल है।

सड़कों के रखरखाव की मानीटरिंग के लिए कमांड एंड कंट्रोल सिस्‍टम

सड़कों के रखरखाव की निगरानी के लिए अगले वित्‍तीय वर्ष में कमांड एवं कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा। इसके माध्‍यम से डिजिटल मोड में रियल टाइम मानीटरिंग संभव हो पाएगी।

नौ जगहों पर एडीबी के लोन से नया स्‍टेट हाइवे

वर्ष 2022-23 में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की ऋण राशि से नौ जगहों पर राज्‍य उच्‍च पथ का निर्माण कराया जाएगा। इनमें सुपौल व अररिया जिले में गणपतगंज से परवा पथ (53 किमी), छपरा-सिवान जिले में मांझी-दरौली-गुठनी पथ (71.6 किमी), बक्‍सर जिले में ब्रह्मपुर -कोरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा जालीपुर पथ (81 किमी), नवादा-गया‍ जिले में वनगंगा-जेठियन-गहलौर भिंडास पथ (41.6 किमी), भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (32.3किमी), मधुबनी जिले में मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना पथ (41.1 किमी), सीतामढ़ी एवं मधुबनी जिले में सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी पथ (51.35 किमी), बांका एवं भागलपुर में धोरैया-इंग्लिश (58), मोड़-असरगंज पथ तथा मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-आथर-बभनगामा-औराई पथ में आथर-बभनगावां के बीच बागमती नदी पर उच्‍चतस्‍तरीय पुल व पहुंच पथ का निर्माण शा‍मिल है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *