बिहार खादी मॉल निरीक्षण: नीतीश सरकार का 125 यूनिट मुफ्त बिजली का फैसला ऐतिहासिक – शाहनवाज हुसैन

बिहार खादी मॉल निरीक्षण: नीतीश सरकार का 125 यूनिट मुफ्त बिजली का फैसला ऐतिहासिक – शाहनवाज हुसैन

मुजफ्फरपुर, 17 जुलाई 2025: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में बिहार खादी ग्रामोद्योग मॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह बिहार का सबसे बड़ा खादी मॉल है और जल्द ही इसका और विस्तार किया जाएगा।

एनडीए सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहार की जनता के कल्याण और मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति को प्राथमिकता देते हैं। बिहार बिजली में आत्मनिर्भर है और यह योजना विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी।

मतदाता सत्यापन पर विपक्ष के विरोध को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वैध मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। विपक्ष गलत और बाहरी लोगों को मताधिकार देने की वकालत कर माहौल खराब कर रहा है।

प्रशांत किशोर के मंत्री दिलीप जायसवाल पर आरोपों को गलत बताते हुए हुसैन ने कहा कि जायसवाल लोकप्रिय और ईमानदार नेता हैं। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, यहां के लोग देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। अपराध पर उन्होंने कहा कि जंगलराज का खात्मा हो चुका है। एनडीए सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई और संपत्ति जब्ती सुनिश्चित करेगी, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा।

औद्योगिक विकास पर हुसैन ने कहा कि बेला और मोतीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, खादी मॉल और एथनॉल उत्पादन ने बिहार को नई पहचान दी है। बिहार में सड़क, नाले, फैक्ट्रियां और रोजगार सृजन तेजी से हो रहा है।

कार्यक्रम में विवेक कुमार, हरिमोहन चौधरी, सुरेश शर्मा, डॉ. ममता रानी, सुजीत चौधरी, देवांशु किशोर, डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, रहमान साहब, रंजन ओझा, फेकु राम, शांतनु शेखर, रवि पराशर, नीतेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।