बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले मे लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है जँहा शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ 301 मरीज मिले थे तो वही रविवार को 245 नये मामले सामने आये है. जिससे बिहार मे कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 9224 हो गया. वही पिछले 24 घंटे मे कोरोना से 5 लोगो की मृत्यु हो गयी है. सूबे में अब तक कोरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है. बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है. राहत की बात पिछले 24 घंटे मे 226 नये कोरोना संकर्मित मरीज स्वस्थ भी हुए है जिससे स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 7156 हो गया है.

वही मुजफ्फरपुर मे भी रविवार को 22 नये मामले सामने आये है जिससे जिले का आंकड़ा बढ़कर 305 हो गया है. इसमें 2 लोगो की मृत्यु पूर्व मे हो चुकी है तो 200 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है. अभी भी जिले मे 102 एक्टिव मामले है.