पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार, 29 मार्च 2025 को मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSEB चेयरमैन आनंद किशोर और अतिरिक्त सचिव एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में नतीजों की घोषणा की। इस साल 15.85 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12 लाख 79 हजार 294 यानी 82.11% छात्र पास हुए। टॉप-10 में 123 और टॉप-5 में 25 छात्रों ने जगह बनाई, जबकि टॉप-6 से 10 तक 98 छात्र शामिल हैं।
तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से हासिल किया पहला स्थान
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीन छात्रों ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी, आरा के रंजन और पश्चिम चंपारण के अंशु ने 498 अंक (97.80%) हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। खास बात यह है कि टॉप-3 में दो लड़कियां शामिल हैं।
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से कम
हालांकि टॉपर्स में लड़कियों का दबदबा रहा, लेकिन ओवरऑल पास प्रतिशत में लड़के आगे रहे। लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.67% दर्ज किया गया।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट चेक करने के दो आसान तरीके उपलब्ध कराए हैं:
ऑनलाइन: छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
SMS के जरिए: छात्र अपने मोबाइल से 56263 नंबर पर मैसेज भेजकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए BIHAR10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर भेजना होगा। उदाहरण: BIHAR10 1234567।