सरस्वती पूजा की तैयारियों के बीच गुरुवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर एक बार फिर छात्रों की गुटबाजी का गवाह बना। वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र का सिर फट गया, जबकि कई अन्य छात्रों के घायल होने की सूचना है। गंभीर रूप से घायल छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
शुरुआत में यह अफवाह उड़ी कि सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद हुआ है। सूचना मिलते ही एएसपी टाउन सुरेश कुमार के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों से अलग-अलग बातचीत कर स्थिति को शांत कराया।
जांच में सामने आया कि यह घटना चंदा वसूली नहीं, बल्कि बीते वर्ष की रंजिश का नतीजा थी। बताया गया कि पीजी हॉस्टल वन की ओर जा रहे एक छात्र को ठक्कर बापा हॉस्टल के पास घेरकर पीटा गया। इसके बाद दोनों हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए और विश्वविद्यालय का पिछला इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
देर शाम तक एएसपी छात्रों से वार्ता करते रहे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। एएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों हॉस्टल के छात्रों को समझाकर फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है। विवि में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए

