पटना स्थित विकासशील इंसान पार्टी के कार्यालय पर रविवार को आयोजित समारोह में मुजफ्फरपुर के दर्जनों भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं ने समाजिक कार्यकर्ता बलराम तिवारी के नेतृत्व में वीआईपी का दामन थामा। वीआईपी सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवाया और फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान वीआईपी सुप्रीमो ने मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातियों तक बढ़ी है। यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बलराम तिवारी के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वीआईपी किसी एक धर्म, जाति की पार्टी नहीं है बल्कि सभी धर्म और जाति को लेकर आगे बढ़ रही।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार और बिहारियों के लिये काम कर रही है। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मड़वन प्रखंड के बड़कागांव निवासी समाजसेवी बलराम तिवारी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि जहां मान-सम्मान नहीं है, वहां रहना उचित नहीं है। इसलिए अपने अंतरात्मा की आवाज व अपने समर्थकों की राय से हमने वीआईपी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है। बलराम तिवारी की पत्नी लक्ष्मी देवी भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री थी। दोनों पति-पत्नी वीआईपी से जुड़ गए।
बलराम तिवारी के नेतृत्व में आये बच्चा प्रसाद सिंह, सुमंत तिवारी, पृथ्वीराज तिवारी, राकेश शाही, ऋतुराज तिवारी, गणेश सहनी, राजेश जयसवाल, सुरेश सहनी, विभूति रंजन, संतोष पांडेय, भिखारी सहनी, किशोरी सहनी, संतोष सहनी, रंजीत सहनी, मेघन महतो, बबन यादव सहित दर्जनों ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण किया।