मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोमवार रात अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी का है, जहां बाइक सवार झपटमारों ने एक महिला बैंककर्मी को निशाना बनाया। घटना उस समय हुई जब मौसम कुमारी नामक महिला अपने घर का ताला खोल रही थीं। अचानक पीछे से आए अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान मौसम कुमारी गिरकर घायल हो गईं।
मौसम कुमारी और उनके पति सुमन कुमार शहर के अलग-अलग बैंकों में कार्यरत हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और एसडीपीओ नगर वन सुरेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें अपराधियों की करतूत साफ दिखाई दी। फुटेज के मुताबिक, दो बाइक सवार शातिर अपराधी महिला का पीछा करते हुए गली तक पहुंचे। इसके बाद एक अपराधी बाइक से उतरा और महिला के गेट तक पहुंचा। उसने बातचीत का बहाना बनाकर मौसम कुमारी का ध्यान भटकाया और अचानक उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर तेजी से कलमबाग चौक की ओर भाग निकले।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते 8 सितंबर को सुबह के समय कलमबाग चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार अपराधियों ने एक अन्य महिला शशि सिंह के गले से चेन छीन ली थी। उस मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।