मुजफ्फरपुर, जिले से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आयी है. जँहा एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी ने बच्ची के गाल तक दांतो से काट डाला. बच्ची किसी तरह जान बचाकर भागी. मामला काजीमोहम्मदपुर थाने के आमगोला मोहल्ले का है. जँहा मंगलवार को दुकान से सामान खरीदने गई दस वर्षीया बच्ची से पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपित ने बच्ची के गाल में दांत काटकर जख्मी कर दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। किसी तरह बच्ची वहां से भागकर अपने घर पहुंची। परिजनों को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद उसके परिजन व रिश्तेदार समेत मोहल्ले के लोग आरोपित के घर पर पहुंचे। भीड़ देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। भीड़ ने उसे बंधक बना जम के कूटा। आक्रोशितों ने काफी देर तक हंगामा भी किया। जानकारी पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बच्ची के रिश्तेदार ने आरोपित मनोज महतो उर्फ़ मंगरु के खिलाफ एफआईआर कराई है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर की गई है। पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़ित बच्ची के माता-पिता समस्तीपुर के ताजपुर में रहते हैं। मुजफ्फरपुर में वह दादा-दादी के साथ रहती है।
