सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने का अभियान निरंतर और प्रभावी ढंग से जारी है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के लिए 30 सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की गई है। इनमें से 11 अनुवादकों को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जबकि शेष 19 सहायक उर्दू अनुवादकों को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से सरकारी दायित्वों का निर्वहन समयबद्धता, समर्पण और निष्ठा के साथ करने का आह्वान किया। समारोह में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, जिला उर्दू कोषांग सह कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।