मुजफ्फरपुर में आगामी धार्मिक आयोजन की तैयारियों के बीच शहर की विधि-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बिहार सिविल सोसाइटी, बिहार प्रदेश ने आदर्श नगर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित व्यस्त मुख्य मार्ग पर बिना प्रशासनिक अनुमति के सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
संस्था के अनुसार 1 जनवरी 2026 को प्रस्तावित धार्मिक आयोजन की तैयारी के नाम पर सड़क पर सामग्री रख दी गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं, ऐसे में सड़क पर अवैध कब्जे के कारण पैदल यात्रियों, महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, आपातकालीन सेवाओं के लिए भी यह स्थिति जोखिम भरी बताई जा रही है।
https://x.com/i/status/2004896615551959245
बिहार सिविल सोसाइटी ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्ग पर इस तरह का अतिक्रमण कानून का खुला उल्लंघन है और इससे कभी भी दुर्घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संस्था ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे।

