कांटी-मरवन के ज्वलंत बिजली मुद्दों पर अजीत कुमार की पहल, ज्ञापन के साथ समाधान की उम्मीद।

कांटी-मरवन के ज्वलंत बिजली मुद्दों पर अजीत कुमार की पहल, ज्ञापन के साथ समाधान की उम्मीद।

कांटी और मरवन प्रखंड में वुधवार को बिजली की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक अहम पहल हुई। पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला और उन्हें क्षेत्र की गंभीर विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ज्ञापन में कांटी और मरवन क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का जिक्र किया गया। इसमें पीक आवर में हो रही लोड शेडिंग को खत्म कर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, मरवन प्रखंड के फंदा वार्ड नंबर 12 के नोनिया टोला से गुजर रही 11,000 केवीए लाइन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क किनारे शिफ्ट करने, कांटी के पकड़ी गांव में लगे 200 केवीए ट्रांसफार्मर को जल्द चालू करने, चौरसिया और सहनी टोला में 11,000 केवीए लाइन के ओवरहेड कंडक्टर को बदलकर केबल लगाने, और गौसी छपरा गांव की बंद पड़ी बिजली लाइन को तत्काल शुरू करने जैसी मांगें शामिल थीं।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार चौरसिया, अखिलेश कुमार महतो, शिवजी महतो, मोहम्मद शमीम, नवल सिंह जैसे प्रमुख लोग शामिल थे। इस मुलाकात से क्षेत्रवासियों को उम्मीद जगी है कि उनकी बिजली संबंधी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *