जन संवाद में बोले अजीत कुमार- युवा आयोग से होगा नौजवानों का सर्वांगीण विकास।

जन संवाद में बोले अजीत कुमार- युवा आयोग से होगा नौजवानों का सर्वांगीण विकास।

मुजफ्फरपुर, 10 जुलाई 2025: बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने गुरुवार को कांटी प्रखंड के बगाहीं, मुस्तफापुर, सलेमपुर, मिठन सराय, कोठियापुर, गौसी छपरा, साइन भेड़िया और साइन राम राय गांवों में ‘किसान-मजदूर-युवा जन संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से त्वरित समाधान करवाया।

अजीत कुमार ने केंद्र और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे मुफ्त राशन, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेटियों के लिए आर्थिक सहायता, बिजली आपूर्ति और पक्के मकान की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने इन योजनाओं से जीवन में आए सकारात्मक बदलाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “गांवों में जन संवाद के दौरान लोगों का उत्साह दर्शाता है कि गरीब तबके का भरोसा एनडीए पर मजबूत है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।” उन्होंने युवा आयोग के गठन और महिलाओं व युवाओं के लिए 35% नौकरी आरक्षण को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे युवा और महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अशोक पासवान, रमेश कुशवाहा, संजीत यादव, राम जपु यादव, श्री किशून राम, विजय राम, विनोद मेहरा, राम ईश्वर राम, अजय कुशवाहा, शिवजी कुशवाहा, राजदेव साह, जगबीर पटेल, शत्रुघ्न सिंह, अजीत सिंह, राजा बाबू सिंह, अमित सिंह, सुमन कुमार सिंह, रामसागर चौधरी, प्रभाकर चौधरी, बैद्यनाथ ठाकुर, सिकंदर राय, कपिल साह, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, उपेंद्र राय, अमित पटेल, चंदन पटेल, शिव शंकर रजक, संजय यादव, डॉ. विनोद राम, उप मुखिया कपिल सहनी, संजीव कुशवाहा और राम सोमारी देवी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।