मुजफ्फरपुर में RJD युवा नेता की दिनदहाड़े हत्/या, दोस्त पर गहराया शक—पैसे के लेन-देन का विवाद बना मुख्य सुराग

मुजफ्फरपुर में RJD युवा नेता की दिनदहाड़े हत्/या, दोस्त पर गहराया शक—पैसे के लेन-देन का विवाद बना मुख्य सुराग

मुजफ्फरपुर एक बार फिर अपराध से दहल उठा है। रामहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास सोमवार सुबह RJD युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष मंटू साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए हमलावरों ने उन्हें पास से निशाना बनाया और तीन गोलियां सीने में दागकर फरार हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

गांव में तनाव, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाने से इंकार कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग चार घंटे की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं।

दोस्त बना शक के घेरे में

हत्या का शक मंटू साह के दोस्त रमेश राय पर गहरा हो गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या की पूरी साज़िश रमेश ने रची। मंटू के पिता ब्रह्मदेव साह के मुताबिक, सुबह रमेश ही उन्हें बाइक से घर से बाहर ले गया था। करीब 3 किलोमीटर दूर अस्तलाकपुर के पास घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोलियां बरसा दीं।
परिजनों का सवाल—अगर यह लूट या पुरानी रंजिश होती, तो हमलावर रमेश को क्यों छोड़ देते?

उधार के पैसों का विवाद भी सुराग

परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि मंटू साह कई लोगों को पैसे उधार देते थे। आशंका है कि उसी लेन-देन के विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। घटना के समय रमेश बाइक लेकर घर वापस आ गया था, जिससे शक और गहरा गया है।

सभी एंगल से जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद सामने आया है।
उन्होंने कहा— “एफएसएल टीम की मदद से सभी तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले का जल्द खुलासा होगा।”

फिलहाल, पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन संभावित संदिग्धों की सूची बनाकर लगातार छापेमारी जारी है। मुजफ्फरपुर में यह हत्या राजनीतिक और आपराधिक दोनों एंगलों से हड़कंप मचा रही है।