मुजफ्फरपुर, 23 मई 2025: मुसहरी प्रखंड के राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मेघ में ₹202 लाख की लागत से एक आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम और 200 मीटर का एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी (डीएम) सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत यह प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा शीघ्र शुरू किया जाएगा।
आधुनिक स्टेडियम की विशेषताएं
115 मीटर × 95 मीटर के इस आउटडोर स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड के साथ-साथ रनिंग ट्रैक की सुविधा होगी। डीएम ने कहा कि यह स्टेडियम मुसहरी प्रखंड के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी खेल प्रतिभा को और विकसित कर सकेंगे। साथ ही, अन्य प्रखंडों में भी स्टेडियम निर्माण की पहल की जा रही है।
खेल मैदानों का निर्माण कार्य प्रगति पर
जिले में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़क, पुल, प्रेक्षागृह और सरकारी भवनों का निर्माण तेजी से हो रहा है। पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत 310 खेल मैदानों की योजनाओं में से 226 पर कार्य शुरू हो चुका है। इनमें 115 पूर्ण हो गए हैं, जबकि 111 पर काम जारी है। डीएम ने उपविकास आयुक्त को कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी और फील्ड विजिट के निर्देश दिए हैं।